Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे, जानें यहां

Chipkali Bhagane ka Upay: हर घर में छिपकलियां होती हैं। छिपकली जहरीली होती हैं, ऐसे में खतरा बना रहता है कि खाने को दूषित ना कर।

Chipkali Bhagane ka Upay: छिपकली से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे, जानें यहां

Chipkali Bhagane ka Upay: हर घर में छिपकलियां होती हैं। छिपकली जहरीली होती हैं, ऐसे में खतरा बना रहता है कि हमारे ऊपर ना गिर जाये या खाने को दूषित ना कर दें।

lizard-at-home-izard in-home-temple-jyotish-astrology
मारने की दवाई

छिपकली को मारने के लिए आजकल मार्केट में दवाई भी आ गई है लेकिन इससे ये आपके घर में ही मर कर गिरेंगी। फिर बदबू आएगी।

भगाने का आसान तरीका यहां जानें 

छिपकलियों को घर से परमानेंट भगाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते हैं। चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

प्याज

प्याज की महक से छिपकलियां जल्दी भाग जाती है। घर के कोने में प्याज छिलकर रख दें, इसकी महक से छिपकलियां भाग जाएंगी।

onion

अंडे के छिलके

अंडे के छिलकी के महक से भी छिपकलियां दूर भागती हैं। जहां सबसे ज्यादा छिपकलियां हो वहां अंडे के छिलके रख दें।

[caption id="attachment_228232" align="alignnone" width="859"]egg-morning-breakfastकाली मिर्च [/caption]

काली मिर्च का स्प्रे बनाकर छिड़कें। काली मिर्च को पीस लें और स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर छिपकली वाली जगहों पर इसे छिड़कें।

[caption id="attachment_245252" align="alignnone" width="859"]black-pepperलहसुन स्प्रे[/caption]

लहसुन को पीसकर भी स्प्रे बनाकर छिपकलियों को भगाया जा सकता है। लहसुन की महक से भी छिपकली भाग जाती है।

[caption id="attachment_245254" align="alignnone" width="859"]garlic sprayलौंग[/caption]

लौंग की महक भी छिपकलियों से बर्दाश्त नहीं होती। ऐसे में लौंग पाउडर घर के कोने पर छिड़क दें या फिर लिक्विड स्प्रे बनाकर छिड़कें।

[caption id="attachment_245276" align="alignnone" width="859"]clovesहोममेड स्प्रे[/caption]

छिपकली को भगाने के लिए होममेड स्प्रे भी बना सकते हैं। प्याज-लहसुन का रस, लौंग पाउडर, डिटॉल मिक्स करके स्प्रे बनाएं। इसे छिपकली वाली जगह पर छिड़कें।

[caption id="attachment_245278" align="alignnone" width="859"]home-made-sprayनेप्थलीन बॉल्स[/caption]

नेप्थलीन बॉल्स से भी घर से छिपकलियों को भगाया जा सकता है। इन बॉल्स को घर की ऊंची जगहों पर रखें, जहां से महक आये।

[caption id="attachment_245281" align="alignnone" width="859"]White Naphthalene Ballsये भी पढ़ें:[/caption]

Independence Day: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान

Beautiful Schools In Bhopal: भोपाल में 8 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें

G20 Summit 2023: ऑस्ट्रेलिया के Prime Minster दिल्ली में G20-समिट में लेंगे भाग, अगले माह करेंगे भारत की यात्रा

G-20 Meeting: PM मोदी बोले- भ्रष्टाचार का असर गरीब-वंचित तबकों पर सबसे ज्यादा, भारत इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता

Rathi Karthigesu passed away: सिंगापुर की जानी मानी भरतनाट्यम डांसर राठी कार्तिगेसु का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article