Home Remedies Stomach Ache: क्या मानसून में बिगड़ गया है आपका हाजमा, इन घरेलू नुस्खों से पाएं आराम

आपको उल्टी, दस्त, मितली की समस्या से परेशान है तो आपके लिए रसोई में मौजूद घरेलू नुस्खें तुरंत आराम दिला सकते है।

Home Remedies Stomach Ache: क्या मानसून में बिगड़ गया है आपका हाजमा, इन घरेलू नुस्खों से पाएं आराम

Home Remedies Stomach Ache: मानसून की शुरूआत जहां पर हो गई है वहीं पर बारिश के मौसम में हर कोई खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाना नहीं भूल रहे है। ऐसे में आ बारिश  के मौसम में आप भी गर्मागर्म पकौड़ी और मसालेदार खाने का लुत्फ उठा रहे है तो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। यहां पर आपको उल्टी, दस्त, मितली की समस्या से परेशान है तो आपके लिए रसोई में मौजूद घरेलू नुस्खें तुरंत आराम दिला सकते है।

जानिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में

अदरक का करें तुरंत प्रयोग-

बारिश के मौसम में भीगने से सर्दी-जुकाम की समस्या ज्यादा हो जाती है और पेट की परेशानियों को कम करने के लिए अदरक का सेवन कर सकते है। यहां अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुम होता है, जो पेट में होने वाली सूजन को कम कर सकता है। इसका सेवन करने के लिए 1 कप पानी लें, इसमें अदरक को कद्दूकस करके डालें और उबाल लें। इसके बाद इसे छानकर इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करके पिएं। इससे पेट की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

Free photo honey lemon ginger juice food and beverage products from ginger extract food nutrition concept.

मेथी दाना और दही का सेवन

आपको बरसात के मौसम में होने वाली समस्या पर तुरंत निजात दिलाने के लिए मेथी दाना और दही का सेवन फायदेमंद होता है। इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा कम होता है। साथ ही यह पेट खराब की समस्या को दूर कर सकता है। इसका सेवन करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी दही लें, इसमें मेथी का पाउडर मिक्स करके पिएं। दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पाचन को दुरुस्त कर सकता है। वहीं, मेथी में मौजूद फाइबर मल त्याग की समस्या को दूर करने में मददगार है।

Free photo top view brown buckwheat inside plate with pair of spoons on dark backgroundFree photo top view  woman eating yogurt in bowl with wooden spoon  olives and black bread on wooden background

लहसुन को करें शामिल

यहां पर बारिश के मौसम में पेट की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन का प्रयोग कारगार होता है। इसमें एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होता है, जो पेट में गड़बड़ी, पेट के दर्द, उल्टी, जैसी परेशानी को दूर कर सकता है। पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए 1 चम्मच करीब लहसुन का जूस पिएं।

Free photo fresh raw garlic ready to cook

पढ़ें ये खबर भी-

Bawaal Teaser Release Update: पहली बार स्क्रीन पर दिखेगा जान्हवी-वरूण का रोमांस, जानिए कब आएगा टीजर

Weather Update: मुंबई में एक दिन की राहत के बाद फिर से बारिश शुरु, यातायात रहा प्रभावित

Kidney Stone: टमाटर से किडनी स्टोन होने वाली बात में कितना है दम? जानें पूरा सच

IDFC First Bank Share Price: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईडीएफसी लिमिटेड के विलय की हुई घोषणा

Congress Meeting: महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक, नेता प्रतिपक्ष के पद पर पार्टी कर सकती है दावा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article