Advertisment

Home Remedies For Itchy Scalp: क्या बरसात में भीगने से स्कैल्प पर हो गई है खुजली, घरेलू नुस्खों से ऐसे पाएं छुटकारा

आप महंगे प्रोडक्ट्स नहीं मॉनसून में स्कैल्प की खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपायों का सहारा भी ले सकते है।

author-image
Bansal News
Home Remedies For Itchy Scalp: क्या बरसात में भीगने से स्कैल्प पर हो गई है खुजली, घरेलू नुस्खों से ऐसे पाएं छुटकारा

Home Remedies For Itchy Scalp: बारिश का मौसम जहां पर जारी है वहीं पर इस मौसम में सर्दी -जुकाम तो कभी बालों में इंफेक्शन की समस्या तो रहती ही है ऐसे में बारिश के पानी में भीगने से आपके स्कैल्प में खुजली हो गई है तो घबराएं नहीं। यहां पर खुजली की समस्या होने से खुजलाने से स्क्रैच के निशान नजर आ जाते है। वहीं पर बारिश के पानी में कई तत्वों के मिले होने से यह बालों की समस्या पैदा करते है।

Advertisment

महंगे प्रोडक्ट्स नहीं अपनाएं घरेलू नुस्खें

आपको बताते चलें, बालों की स्कैल्प में खुजली या इस प्रकार की समस्या होने पर आप महंगे प्रोडक्ट्स नहीं मॉनसून में स्कैल्प की खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपायों का सहारा भी ले सकते है। इससे यह होगा कि, बाल नेचुरल होने के साथ ही स्कैल्प के इंफेक्शन को भी दूर होगें। आइए जानते है इन घरेलू नुस्खों के बारे में -

1- सेब का सिरका (Apple vinegar )

बालों में होने वाले वाले फंगल इंफेक्शन या खुजली को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खों में से एक सेब का सिरका का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें समाए औषधीय गुण एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण खुजली के साथ स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन को भी दूर करता हैं।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले एक कप में एक ढक्कन सेब का सिरका मिलाएं, अब इस पानी को बालों में 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू करें। पहली बार से ही खुजली की समस्या दूर होगी। यह नुस्खा बेहद कारगार है।

Advertisment

Free photo front view red apple vinegar on blue background food fruit alcohol wine sour color juice

नारियल तेल (coconut oil)

नारियल के तेल को घरेलू नुस्खों में से एक माना जाता है इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुणों से बालों को मजबूत बनाने के साथ पूरी तरीके से पोषण देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप नारियल तेल को हल्का गर्म करें और तेल को कॉटन या ऊंगलियों की सहायता से स्कैल्प पर लगाएं। इसे लगाने के बाद बालों को कुछ देर के लिए ऐसे भी छोड़ दें।

इस तेल में मौजूद माइक्रोबियल गुण और लॉरिक एसिड होने के कारण यह खुजली की समस्या खत्म करने में मदद करता है।

Free photo jug of coconut oil whit coconut put on dark background

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)

बालों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल ( Aloe Vera Gel) को घरेलू नुस्खों के तौर पर ले सकते है इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण बेहद ही लाभदायक होते है इसका इस्तेमाल करने से खुजली दूर हो जाती है। इसका इस्तेमाल बालों के लिए करने के लिए आप पहले एलोवेरा जेल को निकाल लें।

Advertisment

यहां पर अब इस जेल को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखे। उसके बाद बालों को वॉश करें। एलोवेरा जेल बालों को चमकदार भी बनाता है।

Free photo aloe vera cosmetic cream on dark surface

मेथी का पानी (fenugreek water)

बालों के लिए घरेलू नुस्खों में से एक मेथी दाना का प्रयोग आप कर सकते है जो बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल बालों के लिए करने के लिए आप सबसे पहले2 चम्मच मेथी को पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छानकर इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।

फिर इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू से धोलें। मेथी, शहद और एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं।

Advertisment

Photo fenugreek seeds or methi dana drink by soaking it in water overnight. helpful in weight loss, digestion and blood sugar treatment

नींबू (Lemon)

नींबू बालों के इंफेक्शन को दूर करता है और खुजली से भी राहत देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कप पानी में 1 नींबू को निचोड़ लें। अब इस पानी को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को वॉश करें। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी रखते है।

Free photo top view fresh lemons sour fruits on dark table fruit lime

मॉनसून में स्कैल्प पर खुजली को दूर करने के लिए इन उपायों की मदद ली जा सकती है। बालों पर इन उपायों को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। हालांकि, अगर 1 से 2 दिन में यह समस्या ठीक न हो, तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

ये भी पढ़ें

Tata Group: ब्रिटेन में इतने अरब पाउंड के निवेश से ईवी बैटरी कारखाना लगाएगा टाटा समूह, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

CG News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की जांच पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

18 July 2023 करेंट अफेयर्स: MPPSC, UPSC, SSC और सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी Current Affairs

Election 2023: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, बिना गठबंधन के अकेली लड़ेंगी चुनाव

MP News: देवास से 4 खिलाड़ियों का चयन सॉफ्ट टेनिस गेम्स में, एशियन गेम्स में दिखाएंगे जलवा

Home Remedies For Itchy Scalp In Monsoon In Hindi, स्कैल्प की खुजली कैसे दूर करें, स्कैलप की खुजली को दूर करने के उपाय, Home Remedies For Itchy Scalp In Monsoon, itchy Scalp In Monsoon

Home Remedies For Itchy Scalp In Monsoon In Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें