Bengal Voilence 2021: बंगाल हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित किया चार सदस्यीय दल

Bengal Voilence 2021: बंगाल हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित किया चार सदस्यीय दल

नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल (Bengal Voilence 2021) में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है। अधिकारियों ने आज बताया कि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है।

चार सदस्यीय दल का गठन किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को एक बार फिर कहा और ‘‘समय गंवाए बिना’’ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।

चुनाव नतीजों के बाद से ही हो रही हिंसा
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में रविवार को चुनाव नतीजे घोषित किए गए, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की बंपर जीत हुई है। लेकिन इसी के बाद से ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई, कोलकाता-आसनसोल-बीरभूम समेत कई जिले इस हिंसा की चपेट में आए हैं। इस दौरान आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट की गई और करीब 10 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या भी हो गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password