/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/minister-1.jpg)
रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने चेकिंग पॉइंटों पर तैनात पुलिस जवानों से चर्चा की और लॉकडाउन की स्थिति में उनकी समस्या, छाया, पानी आदि के बारे में भी पूछताछ की।
गृहमंत्री ने अतिआवश्यक कार्यों से आने जाने वाले लोगों से उचित करने तथा अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर नहीं निकलें इस बात का समझाईस देने कहा ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को रोका जा सके। साहू ने अपने सिविल लाइन स्थिति निवास से निकलकर गांधी उद्यान, शंकर नगर चौक, लोधिपारा, जय स्तंभ चौक होते हुए टाटीबंध चौक का निरिक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर भी उपस्थित रहे।
गृह मंत्री ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लेने के बाद दुर्ग के लिए रवाना हुए। उन्होंने पटेल चौक में तैनात पुलिस जवानों से लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जवानों को भी मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने की हिदायत दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us