भोपाल। अब लिव-इन रिलेशनशिप के प्रकरणों में पुलिस पूरी हकीकात जानने के बाद ही कार्रवाई करेगी। लिव-इन में दुष्कर्म के अधिकतम मामले या तो संदिग्ध होते या तो गवाह बदल जाते हैं या फिर शिकायतें झूठी पाई जाती हैं। इसके तहत यह फैसला लिया गया है।
पत्रकारों के चर्चा के दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में बयान दिया है। इस मामले में गृहमंत्री ने कहा कि लिव-इन रिलेशन में अधिकतर शिकायतें गलत पाई जाती हैं। इसीलिए अब पहले पूरे मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक्ट्रेस आत्महत्या मामला
पीसी में गृह मंत्री ने आगे कहा कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसके मोबाइल का डाटा रिट्रीव किया जा रहा है।
कोरोना
पीसी में गृह मंत्री ने जानकारी दी है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21 नए केस सामने आए हैं, वहीं 16 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 118 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.59% और रिकवरी रेट 98.70% है।
PFI मामला
गृह मंत्री ने कहा कि एमपी पुलिस प्रतिबंधित संगठन PFI के महाराष्ट्र शाखा के अध्यक्ष नासिर नदवी को प्रोडक्शन वारंट पर औरंगाबाद से रिमांड पर लेकर आई है।
नदवी पर PFI के सदस्यों को ट्रेनिंग देने और युवाओं का ब्रेनवॉश करने के साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में संगठन के समन्वय की भी जिम्मेदारी थी।
कांग्रेस पर तंज
गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह बिखर चुकी है। प्रदेश की जनता को धोखा देने वाली कांग्रेस के असली चरित्र को लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं।
पीएम का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में वैश्विक नेतृत्व देने वाला गुजरात आज पूरी दुनिया में दमक रहा है। ऐसे दमकते गुजरात के भविष्य को तय करने वाले चुनाव में मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार।
जरूर पढ़ें- MP Morena blast : ब्लास्ट से जमींदोज हुआ भवन, 4 की मौत, कई घायल, और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
जरूर पढ़ें- government employees salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले आएगी सैलरी
जरूर पढ़ें- Sanchi Milk Price Hike : सांची दूध के दाम बढ़े, कीमतें 20 अक्टूबर से लागू