गृहमंत्री ने किया बड़ा एलान, प्रदेश में हर साल खेल कोटे से 60 पदों पर होगी भर्ती

Image source: twitter ani
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। गृहमंत्री ने कहा है कि हर साल खेल कोटे से भर्ती का प्रस्ताव बनाया गया है और इसके तहत 10 एसआई और 50 पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से की जाएगी। इस प्रस्ताव की जल्द ही कैबिनेट बैठक में मुहर लगेगी। शिवराज सरकार के द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई गई है।
.@mohdept ने मप्र पुलिस में हर साल 60 पदों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। लिखित परीक्षा के बगैर होने वाली यह भर्ती कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद के लिए होगी। चयन समिति में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। pic.twitter.com/dxiwn4F3GV
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 1, 2021
नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का गृह विभाग प्रतिवर्ष बगैर परीक्षा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 60 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होगी। इसका चयन एक समिति के द्वारा किया जाएगा इसमें खेल विभाग से जुड़े वरिष्ठ लोगयअधिकारी मौजूद रहेंगे।