Operation Sindoor के बाद पुंछ पहुंचे गृहमंत्री: मुआवजा और नौकरी से जीवन की क्षति की नहीं हो सकती भरपाई- अमित शाह

Home Minister Amit Shah Poonch Visit: गृहमंत्री अमित शाह इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज उन्होंने पुंछ में लोगों से मुलाकात की।

Home Minister Amit Shah Poonch Visit

Home Minister Amit Shah Poonch Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पुंछ में गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया, जिससे कई नागरिकों की जान गई। शाह ने कहा कि मुआवजा और नौकरी से जीवन की क्षति की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन यह देश की एकजुटता और सहानुभूति का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।

Home Minister Amit Shah Poonch Visit: आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई

गृह मंत्री ने बताया कि जैसे ही पहलगाम में आम नागरिकों पर हमला हुआ, भारत ने उसी रात पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों के मुख्यालय को खत्म किया। सैकड़ों आतंकवादी इस कार्रवाई में मारे गए।

पाकिस्तान की बौखलाहट

अमित शाह ने बताया कि भारत ने केवल आतंकियों को निशाना बनाया था, किसी पाकिस्तानी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन पाकिस्तान ने खुद को निशाना बताया और जवाब में पुंछ जैसे रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिससे उन्हें बातचीत के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारत की नीति साफ: अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं

शाह ने दोहराया कि भारत अब किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या हमले को सहन नहीं करेगा। देश की सेना पूरी मजबूती से जवाब देने में सक्षम है और ऐसा करके दिखाया भी है। उन्होंने बताया कि पुंछ में जिन लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है, उनके लिए केंद्र सरकार जल्द सहायता पैकेज लेकर आएगी।

जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं रुकेगा

अपने भाषण के अंत में उन्होंने भरोसा दिलाया कि जम्मू-कश्मीर का विकास 2014 के बाद जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है, वह रुकने वाला नहीं है। सरकार इस क्षेत्र को आगे भी हर तरह से सहयोग देती रहेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

PM Modi Bihar-UP Visit Live: काराकाट में पीएम मोदी का संबोधन, कानपुर में 47,573 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Bihar UP Visit

PM Modi Bihar-UP Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी रोहतास के बिक्रमगंज (काराकाट) पहुंच चुके हैं। बिहार के बाद अब वह उत्तर प्रदेश के कानपुर में 47,573 करोड़ रुपये की 15 मेगा योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article