भोपाल। सुबह 10:30 बजे अमित शाह Home Minister Amit Shah In Bhopal LIVE भोपाल पहुंचे। इसके बाद 11 बजे CAPT के आयोजन में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस का मानवीय चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना है, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा।
अमित शाह की मुख्य बातें —
कुछ राज्य मिलकर CAPT जैसी मीटिंग्स के जरिए अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के लिए समान नीति बनाई जा सकती है। देशभर के सामने चुनौतियां हैं, जैसे- ड्रग्स, हवाला, साइबर फ्रॉड, इन चैलेंज्स पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। डाटा नया विज्ञान है और बिग डाटा में सभी समस्याओं का समाधान है, इसे देशभर की पुलिस को अपनाना चाहिए। अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, अब नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी हो गई है।
ये भी हैं साथ —
आपको बता दें कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (Central Academy For Police Training- CAPT) में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में अमित शाह शामिल हुए हैं। मंच पर अमित शाह के साथ CM शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने की तारीफ —
सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कहा- हमारे पुलिस जवानों ने दो साल में 21 एकड़ जमीन मुक्त कराई। प्रदेश में डायल 100 का रिस्पॉन्स टाइम इतना कम है कि इधर सूचना मिलती है, उधर हमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती है।
जंबूरी मैदान में सम्मेलन —
दोपहर 2:30 बजे अमित शात जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:45 पर शिवाजी नगर से बीजेपी ऑफिस तक रोड शो करेंगे। जहां पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 6:45 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
खबर एक नजर —
- मुख्यमंत्री निवास में दोपहर भोजन करेंगे अमित शाह
- वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
- दोपहर 2:30 बजे जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन में होंगे शामिल
- शाम 4.35 बजे से शिवाजी नगर से बीजेपी ऑफिस तक रोड शो
- बीजेपी ऑफिस में पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
- शाम 6.45 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे अमित शाह
भोपाल में '48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस' के उद्घाटन पर देशभर के पुलिसबल के सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार के विजन को साझा कर रहा हूँ। https://t.co/Kyax6q7oHl
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2022