Amit Shah Statement: गृह मंत्री अमित शाह ने खुद के प्रधानमंत्री बनने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ही अपनी तीसरी टर्म पूरी करेंगे। जमानत पर जेल से बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली सभा में पूछा था कि अगले साल नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे, क्या रिटायरमेंट लेंगे।
गृह मंत्री शाह ने क्या कहा ?
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि 75 साल में रिटायरमेंट का भाजपा के संविधान में कोई जिक्र नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अपनी तीसरी टर्म पूरी करेंगे। शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल, इंडी अलायंस के घोटाले, तीन चरणों में NDA के प्रदर्शन समेत कई बातें कीं।
केजरीवाल के सवाल पर शाह का जवाब
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि था कि मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे, क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी ? इसी सवाल का जवाब अमित शाह ने दिया। शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। ये भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।
शाह बोले- दक्षिण में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनेगी
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि NDA को 200 सीटें मिल रही हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। हमें सबसे ज्यादा सफलता चौथे चरण से मिलेगी। हम निश्चित रूप से 400 पार की ओर आगे बढ़ेंगे। 4 जून आने वाले नतीजों में दक्षिण के पांचों राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Sitapur Murder-Suicide Case: घरवाले नशा छुड़ाना चाहते थे, लेकिन शराबी ने उजाड़ दिया परिवार, दिल दहला देगी ये वारदात
‘पीएम मोदी पर 25 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं’
शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर इंडी अलायंस को घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ इंडी अलायंस और दूसरी तरफ NDA है। एक तरफ 12 लाख करोड़ का घपला-घोटाला करने वाली कांग्रेस और उनके साथी हैं। दूसरी तरफ मोदी का 23 साल का मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री का कार्यकाल है, जिसमें उन पर 25 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।