Home Loan: LIC बुजुर्गों को दे रही होम लोन, इन कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा लाभ, जानें डिटेल

Home Loan: LIC बुजुर्गों को दे रही होम लोन, इन कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा लाभ, जानें डिटेल

Home Loan: LIC बुजुर्गों को दे रही होम लोन, इन कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा लाभ, जानें डिटेल

Home Loan: हाल ही के दिनों में होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरें कम होने के बाद अब LIC हाउसिंग फाइनेंस भी अपने ग्राहकों के लिए खास लोन स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम के मुताबिक, अब बुजुर्गों को होम लोन में छूट दी जाएगी। कुल मिलाकर 6 ईएमआई तक की राहत दी जा रही है। बता दें कि यह स्कीम केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए है।

जानें किन लोगों को मिलेगा कर्ज?

बता दें कि इस लोन स्कीम का लाभ सरकारी बीमा कंपनियों के अलावा केंद्र और राज्‍य सरकार, रेलवे, रक्षा विभाग में काम कर रहे या रिटायर हो चुके कर्मचारी ले पाएंगे। जानकारों के मुताबिक, इससे कंपनी के होम लोन की पूरी सेफ्टी रहेगी।

गृह वरिष्ठ है स्कीम का नाम

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस बुजुर्गों के लिए खास तरह की होम लोन स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम का नाम 'गृह वरिष्ठ' है। यह स्कीम उन कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए है जो डिफाइन्ड बेनिफिट पेंशन स्कीम के तहत कवर्ड हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मुताबिक, EMI में छूट 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं किस्त पर लागू होगी।

80-30 साल की उम्र तक होगी

LIC हाउसिंग फाइनेंस की ओर से कहा गया है कि गृह वरिष्ठ स्कीम के तहत आवेदन करने के वक्त ग्राहक की उम्र 65 साल तक हो सकती है। इस लोन की अवधि ग्राहक की 80 साल की उम्र तक होगी या फिर अधिकतम अवधि 30 साल होगी, इसमें से जो भी पहले आए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article