Home Insurance: प्राकृतिक आपदाओं को कवर करता है Home Insurance, जानिए प्रोडक्‍ट खरीदते समय किन बातों का रखें ध्‍यान

Home Insurance: मकान बनवाने या खरीदने के साथ-साथ समय-समय पर उसका मेन्‍टेनेंस करना भी जरूरी होता है. आमतौर पर हर दो या तीन साल में मकान ।

Home Insurance: प्राकृतिक आपदाओं को कवर करता है Home Insurance, जानिए प्रोडक्‍ट खरीदते समय किन बातों का रखें ध्‍यान

Home Insurance: मकान बनवाने या खरीदने के साथ-साथ समय-समय पर उसका मेन्‍टेनेंस करना भी जरूरी होता है. आमतौर पर हर दो या तीन साल में मकान की मेन्‍टेनेंस करानी पड़ती है, जिससे कि वह लंबे समय तक मजबूत और टिकाउ बना रहे. मकान को मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाते हैं.

जानें क्या-क्या ध्यान रखनी चाहिए

बावजूद इसके भूकंप, तूफान, बाढ़, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से मकान को पूरी तरह सेफ नहीं किया जा सकता है. ऐसे में होम इंश्‍योरेंस एक ऐसा प्रोडक्‍ट है, जिससे हम प्राकृतिक आपदाओं से मकान को एक सेफ्टी कवर जरूर दे सकते हैं. यहां यह सवाल है कि होम इंश्‍योरेंस कैसे मिल सकता है और इसे खरीदते समय क्‍या-क्‍या बातें ध्‍यान में रखनी चाहिए.

प्राकृतिक आपदाओं से कवर सुनिश्चित

होम इंश्‍योरेंस जनरल इंश्‍योरेंस का ही एक रूप है जो आपके घर/और आपके घर के अंदर किसी भी बीमित (इंश्योर्ड) संपत्ति को हुए नुकसान की लागत को कवर करता है. यह बीमाधारक को उसकी सबसे कीमती एसेट से जुड़ी किसी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में फाइनेंशियल कवर उपलब्‍ध कराता है.  होम इंश्‍योरेंस उस पॉलिसी में दिए गए बीमा राशि (सम एश्योर्ड) के 100 फीसदी तक भूकंप, तूफान, बाढ़, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से कवर सुनिश्चित करता है.

कॉम्प्रिहेंसिव कवर लेना चाहिए

मुख्य रूप से, होम इंश्‍योरेंस कवर से इनकार नहीं किया जाता है. हालांकि इमारत के पुराने होने जैसी असाधारण स्थिति में बीमा कंपनी जोखिम स्वीकार करने से इनकार कर सकती है. कोई भी व्यक्ति जो होम इंश्‍योरेंस चाहता है उसे अपनी संपत्ति और उसमें मौजूद सामानों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवर लेना चाहिए.

क्‍लेम की स्थिति में पर्याप्त सुरक्षा के लिए व्यक्ति को घर के कंस्‍ट्रक्‍शन की मौजूदा दर के मुताबिक अपनी बीमा राशि (सम एश्योर्ड) लेनी होगी. इसके अलावा पॉलिसी जारी करने/सर्विसिंग और क्लेम के मामले में बीमा कंपनी के डिजिटल फुटप्रिंट पर भी गौर करना चाहिए. आजकल हर कंपनी  ऑनलाइन प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध कराती हैं.

यह भी पढ़ें 

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य की आज की बड़ी ख़बरें, जानिए यहां

Actor Salman Khan Threat Case: एक बार फिर एक्टर सलमान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का आया नाम

CG Weather Update: बदलते मौसम ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, धान पर संकट, आज यहां बारिश के आसार

Uttarakhand Tunnel Rescue: देश ही नहीं विदेश के इन विशेषज्ञों ने दिखाया जज़्बा, जानिए एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स और क्रिस कूपर के बारे में

Chhattisgarh News: सरगुजा के छात्रावास में ठंड में रहने को मजबूर है छात्र, अधीक्षक द्वारा नहीं दिए गए स्वेटर

Search Terms: Home Insurance, Natural Disasters, Comprehensive Cover, Insurance

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article