/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-03-24-at-10.24.26-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
महाकाल मंदिर में हुआ सबसे पहले होलिका दहन
महाकाल की भस्म आरती में जुटे लाखों भक्त
प्रदेश के जगह-जगह हुआ होलिका दहन
Holika Dahan सबसे पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में हुआ. यह परंपरा सालों से चली आ रही है कि सबसे पहले महाकाल में होलिका दहन होता है.
इसके बाद पूरे प्रदेश में होलिका दहन होता है. इसके साथ ही शाम के समय मंदिर परिसर भक्तों ने महाकाल मंदिर में जमकर रंग गुलाल उड़ाया. महाकाल की भस्म आरती में भी भारी भीड़ जुटी.
भक्तों का उमड़ा हूजूम
[caption id="" align="alignnone" width="938"]
महाकाल मंदिर परिसर में देश में सबसे पहले हुआ होलिका दहन[/caption]
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में होलिका दहन के समय भक्तों की भारी भीड़ पहुंची. इस दौरान महाकाल मंदिर के पंडित और पुरोहित परिवार के सदस्यों ने होलिका की परिक्रमा लगाई.
इसके साथ ही महाकाल परिसर में परंपरागत तरीके से होलिक दहन किया गया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल परिसर पहुंचे थे. इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में भी होलिका दहन शुरू हुआ.
कृष्ण ने राधा संग खेली होली
महाकाल मंदिर परिसर के गार्डन में श्री महाकालेश्वर शयन आरती मंडल ने होली उत्सव मनाया. इस दौरान राधा-कृष्ण और भगवान शिव और पार्वती का रूप धारण कर आए भक्तों ने होली खेली.
फूलों की पंखुड़ियों से भक्तों ने होली खेली. महाकाल को चढ़ने वाली भस्म , अबीर गुलाल से के साथ भूत-प्रेत के स्वरूप वाली टोली ने भी होली खेली. भक्तों ने भी एक-दूसरे को रंग लगाया और होली की बधाई दी.
यह भी पढ़ें: होली के दिन बन रहा है शुभ संयोग, मिलेगा लाभ; इन 5 राशि वालों के जीवन में बिखरेगा खुशियों का रंग
सीएम मोहन यादव ने होली शुभकामनाएं दी
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1771913632055701773
सीएम मोहन यादव ने मंदिर परिसर में होलिका दहन का वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश वासियों को होलि की शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें महाकाल मंदिर में देश में सबसे पहले होलिका दहन की परंपरा सालों से चली आ रही है. इस साल भी देश में सबसे पहले होलिका दहन महाकाल मंदिर में हुआ.
इसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों में होलिका दहन हुआ. होलिका दहन के बाद कल सुबह सबसे पहले होली महाकाल परिसर में खेली जाएगी इसके बाद पूरे देश में लोग होली मनाएंगे .
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें