नई दिल्ली। मार्च के महीने Holi Bank Holiday 2022 के 15 दिन बीत चुके हैं। कल यानि 17 मार्च march bank holiday को होलिका दहन है। यानि बैंक का काम निपटाने के लिए आपके पास कल का दिन है। इसके बाद धुरैड़ी को बैंक बंद रहेंगे। फिर दूसरे दिन बैंक खुलेंगे। पर यहां आने वाली भाई दूज पर आपको परेशानी न हो इसके लिए अब आप मार्च में बैंक हॉलिडे की लिस्ट चैक कर लें।
आपको बता दें बैंक के बिना सभी कार्य रुक जाते हैं। ऐसे में आप को भी अपने कामों में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए यहां हम आपको बता रहें हैं इस महीने बचे दिनों में किस—किस राज्य में बैंक की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि भारत में सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी बैंक बंद रहते हैं। कुछ बैंकों में अवकाश होते हैं जो छुट्टियां कुछ राज्य-विशिष्ट में ही होती हैं। छुट्टियां ऐसी भी होती हैं जिन पर पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं। जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर भारत भर के बैंक बंद रहते हैं।
पूरे देश में अलग—अलग दिन रहेगी छुट्टियां —
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि देश भर के सभी बैंक 13 दिन नहीं बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।
RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां —
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। लेकिन अगले महीने मार्च 2022 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां निकल चुकी हैं। अब होली के दिन से लगने वाली छुट्टियों की लिस्ट चेक करें।
मार्च 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची —
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) (छुट्टियां निकल चुकी हैं।)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (छुट्टियां निकल चुकी हैं।)
17 मार्च: होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।