हाइलाइट्स
-
ऑस्ट्रेलिया से 5-0 से हारा भारत
-
पेरिस ओलंपिक की तैयार को बचे हैं तीन महीने
-
भारत को ओलंपिक में भिड़ना है धुरंधरों से
Hockey: भारतीय हॉकी (Hockey) टीम का ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो एकतरह से ऑस्ट्रेलिया में भारत का क्लीन स्वीप हो गया।
हालांकि, शुरुआती मुकाबले के बाद हार के गोल अंतर में जरूर कुछ सुधार हुआ।
ऑस्ट्रेलिया में भारत 5-0 से हारा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत 5-0 से हॉकी (Hockey) सीरीज हारा है। पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में कुल 17 गोल दागे, जबकि भारत 7 गोल ही कर सका।
भारतीय हॉकी (Hockey) टीम पेरिस ओलंपिक की तैयारी के सिलसिले में ही ऑस्ट्रेलिया गई थी।
जहां उसे पहले मुकाबले में 5-1 से पराजय झेलनी पड़ी। टोक्यो ओलंपिक (2021) की ब्रांज मेडलिस्ट भारतीय टीम के लिए यह गोल अंतर हॉकी (Hockey) फैंस के लिए चौंकाने वाला था।
बाकी मुकाबलों में हार के अंतर को कम किया
इसके बाद भारत ने बाकी के चार हॉकी (Hockey) मुकाबलों में मेहनत की। भारत, पावरहाउस कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया से कोई मुकाबला जीत तो नहीं सका, लेकिन हार के अंतर को जरूर कम कर दिया।
दूसरा मुकाबला अच्छा खेलकर हारा भारत
मैच दर मैच सीरीज आगे बढ़ी तो खिलाड़ियों ने प्रदर्शन में सुधार किया। इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त टक्कर दी।
हालांकि मुकाबला 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। यानी भारतीय टीम अच्छा खेलकर हारी।
अंतिम दो मैचों में भी सफलता नहीं मिली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को अंतिम दो मुकाबलों में भी सफलता नहीं मिली। भारत ने चौथा मैच 1-3 से और पांचवां मैच 2-3 के अंतर से गंवाया।
ऑस्ट्रेलिया vs भारत सीरीज (5-0)
पहला मैच: 5-1
दूसरा मैच: 4-2
तीसरा मैच: 2-1
चौथा मैच: :3-1
पांचवां मैच: 3-2
टीम के प्रदर्शन पर बड़ा सवाल- टीम मैनेजमेंट हर एंगल से सोचे
हॉकी ओलंपियन जलालउद्दीन रिजवी ने कहा कि टीम का पुअर परफॉरमेंट कई सवाल खड़े करता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाना दर्शाता है कि भारतीय टीम की तैयारी में बेहद कमी रही है।
इससे जाहिर है भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं है। पेरिस ओलंपिक (तीन माह बाद) आने वाला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इस पर हर एंगल से सोचना होगा।
वहीं देश के नामी हॉकी कोच वायएस चौहान ( पूर्व साई भोपाल कोच ) का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया से 5-0 से सीरीज हारना टीम बड़ा क्यूश्चन मार्क (?) है, कि भारतीय टीम में शुरुआती बढ़त लेने के बाद मैच गंवाए हैं।
ना तो पेनॉल्टी कॉर्नर कनर्वट हुए और ना ही ऑस्ट्रेलिया के पेनॉल्टी कार्नर को हम रोक पाए।
ऑस्ट्रेलियाई ड्रेगर ने अधिकतर पेनॉल्टी कार्नर राइट साइट में मारे हैं। गोलकीपर श्रीजेश कब तक रोकेगा। हमारा ड्रेग फ्लिकर हरमनजीत सिंह भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल सका।
भारतीय टीम में MP के विवेक सागर और शिवेंद्र सिंह भी
ऑस्ट्रेलिया दूर से मंगलवार (16 अप्रैल ) को स्वदेश लौटी भारतीय टीम में मप्र के विवेक सागर प्रसाद और शिवेंद्र सिंह भी शामिल थे।
विवेक बतौर खिलाड़ी,जबकि शिवेंद्र सिंह सहायक कोच के रूप में टीम में शामिल थे।
इसके अलावा भोपाल पुरुष हॉकी अकादमी में कोचिंग लेने वाले नीलकांता शर्मा ने भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा किया।
ओलंपिक में भी ऑस्ट्रेलिया और भारत एक ही ग्रुप में
ऑस्ट्रेलिया सीरीज भारत की पेरिस 2024 ओलंपिक तैयारियों का हिस्सा थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी में रखा गया है,
दोनों टीमें 2 अगस्त को अपने अंतिम ग्रुप मैच में भिड़ेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 RR vs KKR Match: बटलर की सेंचुरी से राजस्थान जीता, कोलकाता को 2 विकेट से हराया
पेरिस ओलंपिक: कई चैंपियन टीमों के साथ भारत ग्रुप बी में
इसके अलावा में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम, रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, आयरलैंड के साथ भारत पेरिस ओलंपिक के बी ग्रुप में है।
ग्रुप ए में नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, मेजबान स्पेन, फ्रांस और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। ओलंपिक में हॉकी के मुकाबले 27 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक होंगे। पेरिस में ओलंपिक खेल 2 6 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं।
ये खबर भी पढ़ें: GT Vs DC IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से दी मात, पॉइंट्स टेबल पर छठवें नंबर पर आई ऋषभ पंत की टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली भारतीय टीम
गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित और आमिर अली
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल और विष्णुकांत सिंह
फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, बॉबी सिंह धामी और अराइजीत सिंह हुंडल।