HIT The First Case review: राजकुमार राव की हिट बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है और पहले दिन करीब 1.40 की कमाई की। बात की जाए राजकुमार की बाकी फिल्मों की , तो इस फिल्म ने बाकियों से कम कमाया हैं।
एक्टर राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की एक साथ पहली 15 फिल्म जुलाई को थियेटर्स पर रिलीज हुई। फिल्म को लेकर ऑडियंस व्यूज कि बात करे तो सभी लोगों का अलग अलग कहना हैं। कई लोगो ने इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को पसंद भी किया है। आपको बतादे की इस फिल्म के निर्देशक शैलेश कानूनी हैं।
HIT नहीं हुई हिट
हिट की पहले दिन की कमाई 1.40 करोड़ ही हुई। रिवार्ड्स की माने तो राजकुमार की बाकी फिल्मों से इसने काम कमाया हैं। देखा जाए तो राजकुमार राव की पिछली कई फिल्मों से इस फिल्म ने कम कमाई की है. भूमि पेडनेकर( bhoomi pednekar) स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ ने भी पहले दिन 1.60 करोड़ कमाया था।
हिट एक तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। देखा जाए तो तेलुगू में इस फिल्म ने काफी कमाया था। इस फिल्म के एक्टर्स विश्वास सेन और रूहानी सेन थे ।