यहां हिंदू नाम के आगे लिखते हैं खां: बिहार के सहरसा में अनूठी परंपरा,‌श्रीकृष्ण की मूर्ति के लिए मुस्लिम लाते हैं मिट्टी

Unique Village of Bihar: यहां हिंदू नाम के आगे लिखते हैं खां: बिहार के सहरसा में अनूठी परंपरा,‌श्रीकृष्ण की मूर्ति के लिए मुस्लिम लाते हैं मिट्टी

Unique Village of Bihar

Unique Village of Bihar

Unique Village of Bihar: आज तक आपने मुस्लिम समुदाय के नाम के पीछे ही खां सरनेम लगा हुआ देखा या सुना होगा. लेकिन बिहार में एक ऐसा गांव है जहां सबसे ज्यादा ब्राह्मण रहते हैं और वे अपने नाम के साथ खां सरनेम लगाते हैं.

बिहार के इस गांव में करीब 80 प्रतिशत आबादी ब्राह्मणों की है. इसके बाद भी ये लोग झा और ठाकुर के साथ सरनेम में खां लगाते हैं. आप को जानकार हैरानी होगी की इस गांव में इतनी संख्या में हर गोत्र के ब्राह्मण हैं कि शादी भी यही हो जाती हैं.

यह गांव सहरसा जिला मुख्यालय से 8KM दूर है. जिसका नाम बनगांव है. जो बिहार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों की आबादी वाले गांव में से एक है.

publive-image

भोलेनाथ हो या शंकर सब लगाते हैं खां 

इस बनगांव में किसी का नाम भोलेनाथ हो या शंकर सभी लोग अपने नाम के बाद खां सरनेम लगाते हैं. इस गांव में लगभग 15 से 20 हजार हिन्दू अपने नाम के पीछे खां सरनेम लगाते हैं. ये लोग किसी भी बाहर शहरों में जातें हैं तो लोग इनका पूरा नाम सुनकर चौंक जाते हैं.

इस गांव के लोगों का मानना है कि उनके पूर्वजों ने मुगलकाल में अपने नाम के साथ खां लगाना शुरू किया था. इसके पीछे कई कहानियां हैं लेकिन सही वजह किसी को नहीं पता है.

publive-image

इतना ही नहीं यहां कई पीढ़ियों से होली-दिवाली, जन्माष्टमी जैसे हिंदू त्योहारों के मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते हैं. गांव में 133 साल से हर रविवार धर्म सभा आयोजित होती है, जिसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते हैं.

ये भी पढ़ें: जर्मनी में नौकरियां: हर साल 90 हजार भारतीयों को वर्क वीजा देगा जर्मनी, इन स्किल्स की है सबसे ज्यादा डिमांड

गांव में ही हो जाती है शादी 

इस गांव में कई प्रकार के गोत्र और मूल के ब्राह्मण रहते हैं. इसलिए गांव में ही शादी हो जाती है. गांव में ही इतने गोत्र हैं कि किसी भी लड़की या लड़के के लिए आसानी से रिश्ता मिल जाता है.

गांव के लोग बताते हैं बेटी के कुल से पांच पीढ़ी छोड़कर और पिता के पक्ष से 7 पीढ़ी छोड़कर शादी हो जाती है. इसलिए यहां शादी होने में आसानी होती है. उन्होंने बताया कि ये एक-दो वर्षों से नहीं कई वर्षों से यहां गांव में शादियां होते आ रही हैं.

श्रीकृष्ण की मूर्ति के लिए मुस्लिम लाते हैं मिट्टी 

श्री कृष्ण की मूर्ति के लिए मिट्टी मुस्लिम लाते हैं. हर साल कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी मुस्लिम परिवार के ही लोग लेकर आते हैं. वहीं, बनगांव में अलग-अलग गोत्र के लोग एक ही गांव में रहते हैं. इसलिए बेटे-बेटियों की शादी गांव में ही कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: गृह जिलों में पदस्थ नहीं रह पाएंगे पुलिसकर्मी: विभाग ने जारी किए निर्देश, ASI से लेकर अधिकारियों तक की जिम्मेदारी तय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article