MP News: इंदौर में रविवार को हिंदूवादियों ने एक स्कॉर्पियो को पकड़ा, जिसमें मवेशी का मांस भरा हुआ था। इस गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था। लोगों ने ड्राइवर की पिटाई की और उसे अन्नपूर्णा पुलिस के हवाले कर दिया।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी को मिली सूचना
यह मामला इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके का है। जहां विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी तन्नू शर्मा के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो में मांस तस्करी हो रही है। कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रेलवे क्रॉसिंग पर रोका, लेकिन ड्राइवर भागने लगा। इसलिए कुछ लोगों गाड़ी पर पत्थर मार कर रोकने की कोशिश की। जब गाड़ी रुकी, तो उसमें से कार्यकर्ताओं को मांस मिला।
हिंदूवादियों ने की नारेबाजी
ड्राइवर को पुलिस को हवाले करने के बाद, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ जारी की।
ड्राइवर से पूछताछ जारी
पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर का नाम इमरान है। वह महू का निवासी है। साथ ही गाड़ी उसकी ही बताई जा रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में मांस सप्लाई का काम करता है। पुलिस गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन क्यों लिखाया है, इसकी पूछताछ कर रही है।