Hindi Baby Name: जून में आ रहा है नन्हा मेहमान, वेद शास्त्रों के अनुसार रखें ये यूनिक नाम

June Hindu Baby Name: अगर आपके घर में भी जून में नन्हा मेहमान आ रहा है, तो वेद शास्त्रों के अनुसार ये यूनिक हिंदी नाम रख सकते हैं.

Hindi Baby Name: जून में आ रहा है नन्हा मेहमान, वेद शास्त्रों के अनुसार रखें ये यूनिक नाम

Hindi Baby Boy Name: जून में घर में आ रहा है नन्हा मेहमान, चुन लें वेद (Vedic Name)  आधारित ये हिन्दू बेबी नेम (Hindi Baby Name) हर माता-पिता के लिए इससे बड़ा खास दिन और कोई नहीं होता जब उनके जीवन में कोई नन्हा मेहमान आता है।

ऐसे में यदि आपकी जिंदगी का दिन भी अगले महीने खास बनने जा रहा है तो ऐसे में आप हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ यूनिक (unique Baby Hindi Name) और सबसे अलग वेद पर आधारित बेबी नेम।

हिंदू लड़कों के नाम

वरेण्यम

वेद

भविन

जीत

दर्शित

अमन

आरव

इवान

June 2024 baby name

लड़कों के लिए तीन अक्षर वाले सबसे अच्छे नाम

अगर आप बेटे का तीन अक्षर वाला नाम (Three Letter Baby Name) रखना चाहते हैं तो सौरभ, अजय, अमित, अक्षर, अकुल, अनुज, अंबुज, अक्षय, नितिन, सूरज, अक्षत, नीरज, शेखर, अंबुज, शिवम, शुभम, लोकेश, रमन, रौनक, शिविन, शरण, हेमंत, गगन, तपन, नमन, मनन, बादल, मदन और अमन में से कोई एक नाम रख सकते हैं

वेद के अनुसार नाम और उनका अ​र्थ

Hindu Baby Name सनातन धर्म में माना गया है कि नाम ऐसा होना चाहिए जिसका कोई अर्थ हो। बिना अर्थ का नाम हितकर नहीं होता। ऐसे में यदि आप भी अपने नवजात शिशु के लिए एक अच्छे और धार्मिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो वेदों में लिखे हुए इन नामों को अपना सकते हैं। चलिए जानते हैं अर्थ सहित ये शुभ नाम।

विहान (vihan) 

अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ यूनिक नाम रख सकते हैं तो इसके लिए आप उसका नाम विहान चुन सकते हैं। ये एक यूनिक नाम हैं। ये मॉडर्न के साथ एक यूनिक नेम भी है। विहान का अर्थ होता है उम्मीद की सुबह। अगर आप अपने बच्चों को यह नाम देंगे तो वह हमेशा एक उजाले और उम्मीद से भरी हुई सुबह की तरह बना रहेगा।

युवान (Yuvan) 

अगर आप अपने बच्चे का नाम य से रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप युवान नाम चुन सकते हैं। ये नाम आजकल काफी ट्रेंडिंग में भी है। आपको बता दें वेदों में देवाधिदेव महादेव यानी शिवजी का ये नाम है। आप भी इस नाम से आपके बच्चे का नाम रख सकते हैं।

यक्षित (Yakshit) 

वेदों में दिए गए नामों में यक्षित नाम भी चुना जा सकता है। यदि जून में आपके घर मेंं कोई मेहमान आने वाला है तो इसके लिए आप यक्षित नाम चुन सकते हैं। इसका अर्भ हमेशा रहने वाला होता है।

दिविज  (Divij) 

यदि आपके बेटे का नाम द से आया है तो इसके लिए आप अपने बच्चे का नाम दिविज रख सकते हैं। इसका अर्थ होता है स्वर्ग में जन्म। यानी जिनका जन्म स्वर्ग में हुआ होता है।

june baby hindi name

बच्चों के लिए ब्राहृण नाम

कलश, मृदुल, मंत्रिण, मत्येश, ज्ञान, तेज, यश, कोमल, रूप, ईश्वर, किरण, खुशी, सौंदर्या,मिहिर, अर्थ, प्रकाश,सूरज, देव, सारथी, वैभव, ,उजाला, सुरेश, सानव, अद्वैत, अभय, आलोक, दृष्टि, अमित,गौरव,हेमंत, हंस,जयमन, विजेता, गिरीश, चेतन, भास्कर , ईश्वर, धीरज,भानु, कौशल, नीरज, पंकज, मोहन, लक्ष्य, आवर्तन, पंकज, विनम्र,अदभुत, राजीव, केशव, रतन, महेश, पांडु, विनीत, उत्पन्न

यह भी पढ़ें: M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article