हर दिल में हिंदुस्तान, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है: इस गणतंत्र दिवस पर परिवार और दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज

Republic Day 2025 Wishes & Quotes in Hindi गणतंत्र दिवस पर अपने करीबियों को भेजने के लिए देशभक्ति मैसेज बताएंगे. जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं.

हर दिल में हिंदुस्तान, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है: इस गणतंत्र दिवस पर परिवार और दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज

Republic Day Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस भारत का सबसे गौरवशाली दिन है, जिसे देश के लोकतांत्रिक संविधान के लागू होने की वर्षगांठ के रूप में 26 जनवरी 1950 से मनाया जा रहा है।

इस दिन राष्ट्रपति तिरंगा फहराकर राष्ट्र को नमन करते हैं, और देशवासी शहीदों व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं।

आज हम आपको गणतंत्र दिवस पर अपने करीबियों को भेजने के लिए देशभक्ति मैसेज बताएंगे. जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं.

हर एक दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।

publive-image

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी, गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

publive-image

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें 

publive-image

न भूलेगा देश कभी वह नजारा जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला,उन लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी चलो आज उन वीर सपूतों को करें नमन।  

publive-image

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान का है

publive-image

आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।

publive-image

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।

publive-image

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए, और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।

publive-image

झुककर करो उनको सलाम, जिनके हिस्से में आया ये मुकाम
खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून आया देश के काम

publive-image

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी पर प्रतियोगिता के लिए आसान और शॉर्ट स्पीचेस: उत्साह और जोश से भर जाएंगे सभी बच्चे, आपको मिलेगा पहला इनाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article