Ayushman Yojana: मोदी सरकार ने बदला आरोग्य केंद्रों का नाम, राज्यों को भेजा पत्र

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का फैसला किया है

Ayushman Yojana: मोदी सरकार ने बदला आरोग्य केंद्रों का नाम, राज्यों को भेजा पत्र

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का फैसला किया है तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल के आखिर तक इसे लागू करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा है।

राज्यों को दिए गए निर्देश

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यों को आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र (एबी-एचडब्ल्यूसी) पोर्टल पर नये नाम वाले इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीरें अपलोड करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पत्र में यह स्पष्ट किया गया कि नये नाम वाले केंद्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निशान (लोगो) यथावत रखा जाए।

नई टैगलाइन भी की जारी

नये नाम वाले एबी-एचडब्ल्यूसी की नई ‘टैगलाइन’ ‘आरोग्यम परमं धनम’ होगी। पच्चीस नवंबर को भेजे गये इस पत्र में मंत्रालय ने कहा, ‘‘ये केंद्र रुग्णता से आरोग्यता की ओर की सोच और स्वास्थ्य देखभाल प्रदायगी को ले जाने में सफल रहे हैं।

ये होगा नया नाम

अब एक कदम आगे बढ़ते हुए तथा आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने के लिए सक्षम प्राधिकार ने आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का फैसला किया है, जिसकी टैगलाइन आरोग्यम परमं धनम’ होगी।’’

टैगलाइन का राज्य कर सकते हैं अनुवाद

पत्र में कहा गया है कि नया नाम ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ और टैगलाइन ‘आरोग्यम परमं धनम’ को सभी संचालित एबी-एचडब्ल्यूसी के वर्तमान नाम ‘आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ की जगह रखा जाए।

पत्र के अनुसार यदि ब्रांडिंग के लिए देवनागरी (हिंदी)/अंग्रेजी के अलावा अन्य लिपियों का इस्तेमाल किया जाना हो तो उस नाम का राज्य की भाषाओं में सटीक अनुवाद किया जा सकता है, लेकिन टैगलाइन का राज्य की भाषाओं में लिप्यांतरण किया जाए।

नाम बदलने के लिए जारी की गई राशि

पत्र में वर्तमान केंद्रों के नाम को बदलने के लिए प्रति केंद्र 3000 रुपये की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। पत्र के अनुसार केंद्रों के नाम को बदलने का काम पूरा हो जाने के बाद एबी-एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर नये नाम से उस केंद्र की तस्वीरें अपलोड की जाएं।

 219 करोड़ लोगों ने करवाया इलाजा

भारत सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले पांच वर्षों में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 1.6 लाख से अधिक एबी-एचडब्ल्यूसी सफलतापूर्वक स्थापित किये गये हैं,जहां अबतक 219 करोड़ लोग उपचार करवा चुके हैं।

एबी-एचडब्ल्यूसी का लक्ष्य घर के समीप ही लोगों को मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं समेत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, मुफ्त जरूरी दवाइयां और जांच सुविधाएं प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें:

Sarkari Naukri: कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

26th November History: आज के दिन ही मिला था भारत को अपना कानून, जानें आज की कुछ और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ

Uttarkashi Tunnel Rescue: ‘पापा कब आएंगे?’, सुरंग में फंसे एक श्रमिक की बेटी का सवाल, बेचैन हैं श्रमिकों के परिवारजन

PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक मामले में छह और पुलिसकर्मी निलंबित

Constitution Day 2023: संविधान दिवस के दिन इंदौर से गायब हुआ संविधान का पहला पन्ना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आरोग्य केंद्रों का नया नाम, आयुष्मान भारत योजना, हिंदी समाचार, करेंट अफयेर्स, Union Health Ministry, new name of health centers, Ayushman Bharat Yojana, Hindi news, current affairs

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article