Hindi Current Affairs MCQs – 28 August 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 28 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
प्रश्न: इसरो (ISRO) ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत की पहली अंतरिक्ष वेधशाला/उपग्रह आदित्य एल–1 (Aditya L-1) को सूर्य और धरती के बीच लैगरेंज पॉइंट/एल–वन बिन्दु (Lagrange point /L-1 Point) पर स्थापित करने की योजना बनाई है। यह बिन्दु (Point) पृथ्वी से लगभग कितना किलोमीटर दूर है?
(A) 5 लाख किलोमीटर (5 Lakh Kilometer)
(B) 10 लाख किलोमीटर (10 Lakh Kilometer)
(C) 15 लाख किलोमीटर (15 Lakh Kilometer)
(D) 20 लाख किलोमीटर (20 Lakh Kilometer)
उत्तर (Ans): (C) 15 लाख किलोमीटर (15 Lakh Kilometer)
नोट (Note): इसरो द्वारा सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत की पहले अंतरिक्ष यान और उपग्रह आदित्य एल–1 को 2 सितंबर को आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दिन में 11:50 मिनट पर प्रक्षेपित किए जाने की योजना है।
प्रश्न: हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत के निम्नलिखित किस प्रतिष्ठित नेता के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्का (Commemorative Coin) जारी किया।
(A) पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao)
(B) डा. एमएस रमैया (Dr MS Ramaiah)
(C) एनटी रामा राव (NT Rama Rao)
(D) एमडी रामनाथन (MD Ramanathan)
उत्तर (Ans): (C) एनटी रामा राव (NT Rama Rao)
प्रश्न: हाल ही में राजस्थान ने ‘धौलपुर–करौली रिजर्व’ (Dholpur-Karauli Reserve) का बाघ रिजर्व के रूप में अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही अब राजस्थान में बाघ रिजर्व (Tiger Reserve) की कुल संख्या कितनी हो गई?
(A) चार (Four)
(B) पांच (Five)
(C) छह (Six)
(D) सात (Seven)
उत्तर (Ans): (B) पांच (Five)
नोट (Note): राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने धौलपुर–करौली रिजर्व को अपनी मंजूरी दे दी है। यह बाघ अभयारण्य 1,058 वर्ग किमी में विस्तृत है, जिसमें 368 वर्ग किमी. का कोर क्षेत्र और 690 वर्ग किमी. का बफर क्षेत्र शामिल है।
प्रश्न: हाल ही में ब्रिक्स जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन (BRICS Johannesburg Summit) के दौरान अब इस समूह में कितने नए देशों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है?
(A) 4 देश (4 Countries)
(B) 6 देश (6 Countries)
(C) 8 देश (8 Countries)
(D) 10 देश (10 Countries)
उत्तर (Ans): (B) 6 देश (6 Countries)
नोट (Note): ब्रिक्स गठबंधन ने जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन के दौरान छह देशों– ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, मिस्र और इथियोपिया को अपने समूह में शामिल करने का निर्णय लिया है।
प्रश्न: प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में गैर–बासमती सफेद चावल के अवैध निर्यात को रोकने के लिए सरकार ने कितने डॉलर प्रति टन से कम कीमत के बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) 800 डॉलर (800 Dollar)
(B) 1,000 डॉलर (1000 Dollar)
(C) 1,200 डॉलर (1200 Dollar)
(D) 1,400 डॉलर (1400 Dollar)
उत्तर (Ans): (C) 1,200 डॉलर (1200 Dollar)
प्रश्न: हाल ही में चर्चाओं में रही गंगा नदी के किनारे बन रही बिहार सरकार की ‘पटना मरीन ड्राइव’ (Patna Marine Drive) परियोजना की लंबाई कितनी है?
(A) 7 किलोमीटर (7 Kilometer)
(B) 11 किलोमीटर (11 Kilometer)
(C) 15 किलोमीटर (15 Kilometer)
(D) 19 किलोमीटर (19 Kilometer)
उत्तर (Ans): (A) 7 किलोमीटर (7 Kilometer)
प्रश्न: हाल ही में लगातार 24 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम ‘मोहाजिर–10 ड्रोन’ (Mohajer-10 Drone) नामक सैन्य–उपकरण का सफल परीक्षण निम्नलिखित किस देश ने किया है?
(A) पाकिस्तान (Pakistan)
(B) सऊदी अरब (Saudi Arabia)
(C) ईरान (Iran)
(D) इराक (Iraq)
उत्तर (Ans): (C) ईरान (Iran)
प्रश्न: राजस्थान के पांचवें बाघ अभयारण्य (Tiger Reserve) ‘धौलपुर–करौली रिजर्व’ को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority – NTCA) की मंजूरी मिलने के बाद अब भारत में बाघ अभयारण्यों की कुल संख्या कितनी हो गई है?
(A) 51 बाघ अभयारण्य (51 Tiger Reserves)
(B) 52 बाघ अभयारण्य (52 Tiger Reserves)
(C) 53 बाघ अभयारण्य (53 Tiger Reserves)
(D) 54 बाघ अभयारण्य (54 Tiger Reserves)
उत्तर (Ans): (C) 53 बाघ अभयारण्य (53 Tiger Reserves)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs mcqs, 28 August 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 current affairs mcqs in hindi, august 2023 latest current affairs mcq, current affairs mcq today in hindi, ghatnachakra mcq, hindi current affairs vastunishth prashn