Hina Khan के पैरों की मालिश करते नजर आए पति Rocky Jaiswal, एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है। वे इस वक्त अपने पति के साथ शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं…उन्होंने रॉकी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस के पैरों की मालिश करते नजर आ रहे हैं…इस वीडियो को शेयर कर हिना खान ने लिखा है कि फूल देने वाला नहीं, फूलों की तरह रखने वाला ढूंढो…हिना का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस रॉकी जायसवाल पर अपना दिल हार बैठे हैं…हिना ने यह वीडियो खुद बनाया है, जबकि रॉकी का पूरा ध्यान उनके पैरों की मालिश पर है…दुख के हर लम्हे में रॉकी जायसवाल जिस तरह हिना खान की सेवा करते नजर आए, उसे देख फैंस का दिल पसीज उठा..हिना और रॉकी करीब 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने शादी की,,,हिना खान ने निजी जिंदगी में बहुत दुख झेले। पिता की मौत हुई और फिर वह कैंसर की गिरफ्त में आ गईं, लेकिन रॉकी जायसवाल ने कभी उनका और उनके परिवार का साथ नहीं छोड़ा। कैंसर से लड़ाई में रॉकी, हिना की हिम्मत बनकर खड़े रहे और खूब ख्याल रखा…