Hina Khan: ईद पर दुखी नजर आईं हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिपटिक पोस्ट, फैंस हुए परेशान

Hina Khan: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान का पोस्ट भी बहुत वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से हिना के फैंस चिंता में नजर आ रहे हैं।

Hina Khan: ईद पर दुखी नजर आईं हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिपटिक पोस्ट, फैंस हुए परेशान

Hina Khan: आज (17 जून) देशभर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का पोस्ट भी बहुत वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से हिना के फैंस चिंता में नजर आ रहे हैं।

मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बहुत लोकप्रिय चेहरा हैं। इनके फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से ही हिना एक पसंदीदा सेलेब्रिटी बन गई है।

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक ही दिन में दो पोस्ट शेयर किए। इसमें वे थोड़ी दुखी नजर आईं।

हिना को किस बात की 'होप'?

हिना (Hina Khan) ने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक कोट पोस्ट किया, इसमें लिखा- ' वन ब्रेथ एट अ टाइम, वन स्टेप एट अ टाइम, वन डे एट अ टाइम।' इस पोस्ट के कैप्शन में हिना ने 'होप' यानी उम्मीद लिखा।

publive-image

वहीं, उसके कुछ घंटों बाद हिना ने अपनी स्टोरी पर एक कोट शेयर किया। इसमें लिखा- 'आप कभी नहीं जान सकते कि आप कितने स्ट्रॉन्ग हैं, जब तक कि स्ट्रॉन्ग होना ही आपके पास एकमात्र विकल्प हो।'

publive-image

आर यू ओके हिना? फैंस ने पूछे सवाल

हिना खान की इन पोस्ट से उनके फैंस परेशान नजर आए। कई फैंस ने पूछा कि उन्हें क्या हो गया है।

publive-image

हिना खान (Hina Khan) की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा कि- ईद के दिन सैड पोस्ट, उम्मीद है सब ठीक हो। वहीं, दूसरे फैन ने लिखा कि- 'क्या आप ठीक हो हिना?'

publive-image

publive-image

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बनाया नाम

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने साल 2009 में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरियल में हिना लीड रोल में नजर आईं थी। इस दौरान हिना को अक्षरा के रूप में बहुत प्यार मिला था। ‘अक्षरा’ बन हिना खान ने बेशुमार लोकप्रियता हासिल की थी।

हिना ने साल 2016 में ये सीरियल छोड़ दिया था।

खतरों के खिलाड़ी में आईं नजर

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि वजह से हिना (Hina Khan) अक्षरा के नाम से इतनी मशहूर हो गईं थी कि लोग उनके असली नाम को ही नहीं जानते थे।

सीरियल छोड़ने के बाद हिना ने साल 2017 में रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ किया। इस शो में हिना खान फर्स्ट रनर-अप रही थीं।

बिग- बॉस में भी जीत से एक कदम पीछे रह गईं हिना

हिना खान (Hina Khan) ने बिग- बॉस 11 किया। इसमें भी वे रन अप रहीं। इस शो की विनर शिल्पा शिंदे थीं। भले ही हिना ने बिग- बॉस न जीता हो, लेकिन उन्होंने यहां से एक अनोखा नाम बनाया था।

साल 2018 में हिना खान (Hina Khan) ‘कसौटी जिंदगी’ से छोटे पर्दे पर फिर लौटी आईं। इस शो में वे विलेन के रूप में नजर आईं थी। उन्होंने वैम्प ‘कोमोलिका’ की भूमिका निभाई थी, लेकिन हिना खान ने चंद महीनों के बाद ही शो छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें...

Salman Khan: शाहरुख के बाद अब सलमान के साथ काम करेंगे एटली, जल्द शुरू होगी शूटिंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article