मोरीगांव। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार मोरीगांव जिले में 856 करोड़ रुपये के निवेश से विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित करेगी, जिनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी शामिल है।शर्मा ने यहां एक आधिकारिक कार्यक्रम में 650 करोड़ रुपये की लागत से 430 बिस्तरों वाले मोरीगांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज में छात्रों के लिए एमबीबीएस की 100 सीट भी होंगी।’’ राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2026 में होना है। शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में एक कैंसर अस्पताल, एक नर्सिंग कॉलेज, एक नर्सिंग स्कूल और एक दंत चिकित्सा कॉलेज होगा। उन्होंने कहा, ‘हम मोरीगांव को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाना चाहते हैं।’
▶️Upgrade of Morigaon Polytechnic into Centre of Excellence; Cost: ₹503.64 cr
▶️Upgrade of Banpara ITI into Centre of Excellence; Cost: ₹503.64 cr
▶️14.70-km road from Basundhara Pahar to Kalong-Kapili junction over embankment; Cost: ₹2496.87 cr— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 8, 2022