/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/HARMAIL-DHIMAN-JOINS-AAP.jpg)
Himachal Assembly Elections: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनैतिक दलों में दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी से इस्तीफा देने वाले सोलन के बीजेपी नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। धीमान के साथ कई नेता भी आप पार्टी में शामिल हों गए है। जो जयराम सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हरमेल धीमान ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन मौजूद थे।
कौन है हरमेल धीमान
हरमेल धीमान बीजेपी में कई बड़े पदों पर रह चुके है। वह युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा समेत कई बड़े पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है। आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर मैं आज खुशी से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं। आप की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us