किन्नौर। Himachal Pradesh Incident हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 150 मेगावाट की तिदोंग पनबिजली परियोजना की 180 मीटर गहरी सुरंग में शनिवार को लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद पांच कर्मचारी फंस गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया।
जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरंग की लिफ्ट में फंसे हुए दो अन्य कर्मचारियों को सुरंग से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। पनबिजली परियोजना स्थल के अधिकारियों ने कहा कि सभी पांच कर्मचारी सुरक्षित हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सुरंग से बाहर आ रहे थे। उसी दौरान लिफ्ट में खराबी आ गई और वे उसमें फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए कर्मचारियों को रेकोंग पियो अस्पताल भेजा गया है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से शिमला भी ले जाया जा सकता है।