हिमाचल प्रदेश। Himachal Pradesh Cloud Burst इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र सलूणी में बीते दिन रविवार रात को तीन जगहों पर बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई तो अन्य 3 घायल हो गए है।
जानें क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना सलूणी के ही गुलेल गांव से सामने आई है जहां पर बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव में करीब आधा दर्जन घरों और कई ग्रामीणों की फसलों व जमीन को भी नुकसान हुआ। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। बताते चलें कि, इस घटना के साथ ही इस इलाके में ही एक जगह पर बादल फटा है।
इन इलाकों मे नेशनल हाईवे हुआ अवरूद्ध
आपको बताते चलें कि, किन्नौर के भावानगर में भूस्खलन से नेशनल हाईवे-05 अवरूद्ध है। लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग को जोड़ने वाला NH भी छतरू के पास भूस्खलन होने के बाद बंद पड़ा है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बीती रात बारिश के बाद 81 सड़कें और 79 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गया है। इस घटना के बाद से लोक निर्माण विभाग NH-05 और NH-505 समेत अन्य सड़कें बहाल करने में जुटा है।