Himachal Paper Leak: JOA IT परीक्षा से पहले पेपर लीक, HPSSC की एक कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार

Himachal Paper Leak: JOA IT परीक्षा से पहले पेपर लीक, HPSSC की एक कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार

Himachal Paper Leak: हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (JOA IT) पोस्ट के लिए होने वावा पेपर लीक हो गया है। JOA IT  की परीक्षा 25 दिसंबर को जिला और मंडल स्तर पर रविवार को होनी थी, लेकिन इससे पहले पेपर लीक हो गया। हालांकि सतर्कता विभाग ने जूनियर कार्यालय सहायक (जेओए-आईटी) परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) की एक कर्मचारी के साथ गो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि यह परीक्षा रविवार को होनी थी, लेकिन आयोग ने अब इसे रद्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सतर्कता विभाग को एक शिकायत मिली थी कि संजय नाम के एक दलाल ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के प्रस्ताव के साथ शिकायतकर्ता से संपर्क किया था, जिसके बाद जाल बिछाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दलाल ने शिकायतकर्ता से एनआईटी हमीरपुर में मिलने के लिए फिर से संपर्क किया, जहां से वह उसे एचपीएसएसएससी की वरिष्ठ अधीक्षक (गोपनीयता शाखा) उमा आजाद के घर ले गया, वहीं उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला के घर से 2.50 लाख रुपये नकद और प्रश्न पत्र बरामद किए गए हैं। उसका कंप्यूटर भी जब्त कर लिया गया है। दलाल को ऑनलाइन भुगतान करने वाले निखिल आजाद और दलाल संजय को उमा आजाद के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

परीक्षा को रद्द कर दिया गया

बता दें कि परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।  पेपर लीक होने की वजह रविवार 25 दिसंबर को जेओए आईटी की होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर अभ्यर्थियों को सूचना दे दी। वहीं प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कहना है कि परीक्षा की नई तारीख का एलान जल्द किया जाएगा

आपको बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है कि जब इस पहाड़ी राज्य में किसी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है। इस साल की शुरुआत में भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हुआ था। जांच के दौरान 253 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था और 181 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इस मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article