शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गई। लाहौल और स्पीति के उदयपुर में बाढ़ आने के बाद संसारी-किल्लर-तांदी सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने दी जानकारी
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यह जानकारी दी। केंद्र ने बताया कि राज्य में भूस्खलन की कोई बड़ी घटना होने की सूचना नहीं है। इसके अनुसार, टिंडी क्षेत्र में फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मौसम ने जताया अनुमान
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई क्योंकि स्थानीय मौसम कार्यालय ने पांच जुलाई तक राज्य में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम कार्यालय के अनुसार शिमला में 51 मिलीमीटर (मिमी), मशोबरा में 44 मिमी, घमौर में 40.2 मिमी, डलहौजी में 30 मिमी, कांगड़ा में 19 मिमी, धर्मशाला में 18.2 मिमी और नारकंडा में 14 मिमी बारिश हुई।
मंडी जिले में अचानक आई बाढ़
मंडी जिले में पंडोह के निकट अचानक आई बाढ़ के बाद मंगलवार को लापता हुई एक महिला का शव बृहस्पतिवार को बरामद किया गया, जिससे राज्य में मानसून के मौजूदा मौसम में बारिश से संबंधित घटनाओं में जान जाने वालों की संख्या 20 हो गई है।
ये भी पढ़ें :
PM Modi Gorakhpur Visit : PM Modi का यूपी दौरा, Geeta Press के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
Chandramukhi 2 Release Date: इस दिन आ रही है चंद्रमुखी, एक्ट्रे्स कंगना ने लेटेस्ट पोस्ट की शेयर
30 June Ka Panchang: आज का पंचांग में जानें कब से लग रहा है राहू काल, नहीं करना है इसमें शुभ काम