Himachal By Election: लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर वोटिंग शुरु, 2484 केंद्रों पर हो रहा मतदान

Himachal By Election: लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर वोटिंग शुरु, 2484 केंद्रों पर हो रहा मतदान Himachal By Election: Voting begins in one Lok Sabha and three assembly seats, polling is being held at 2484 centers

By Election Updates: कोरोना के बीच देश में सभी सीटों पर मतदान शुरू, जानिए अपने शहर का हाल...

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए 2,484 मतदान केन्द्र तथा 312 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

मंडी लोकसभा क्षेत्र में 12,99,756 मतदाता हैं, वहीं, फतेहपुर में 87,222, अर्की में 92,609 और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 70,965 पात्र मतदाता हैं। इन चारों सीट पर उप चुनाव, मौजूदा सांसद और विधायकों के निधन के चलते कराए जा रहे हैं। इन सभी सीटों के लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी। मंडी लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार और तीन विधानसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article