Himachal Accident: कुल्लू में रबड़ की नौका पलटी, दो महिलाओं की मौके पर ही मौत

Himachal Accident: कुल्लू में रबड़ की नौका पलटी, दो महिलाओं की मौके पर ही मौत Himachal Accident: Rubber boat capsizes in Kullu, two women die on the spot

Pune News: स्नान के दौरान तालाब में डूबा किशोर, घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय निवासियों ने निकाला शव

शिमला। महाराष्ट्र के कुल्लू जिले में शुक्रवार को रबड़ की नौका (राफ्ट) के पलट जाने से दो महिलाएं डूब गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि छुरुडू में ब्यास नदी में जब रबड़ की नौका पलटी, तब उसमें छह महिलाएं सवार थीं। उन्होंने बताया कि इनमें से दो महिलाओं - मुंबई निवासी रुकिया दाहोद वाला (75) और मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली साकेरा बॉम्बे वाला (53) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article