Hike in Gold Price: फेस्टिवल सीजन में भारत में सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है। खासकर धनतेरस और दिवाली जैसे मौके पर तो इसकी डिमांड काफी तेज रहती है।
सोने की खरीदारी पर रिटर्न की बात करें तो करीब एक साल में सोने की कीमत (Gold price) में 20 प्रतिशत की तेजी आई है। इस दौरान घरेलू मार्केट में सोने की कीमत 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 60,700 हो गई हैं।
सोने से भारत में लोगों का भावनात्मक जुड़ाव भी है और निवेश के लिए एक परंपरागत साधन भी है। सोना आने वाले फेस्टिवल में अपनी ऊंचाई पर बना रहेगा और कीमतें मजबूत रहेंगी।
लगभग 9% की बढ़ोतरी
बीते महीने कि बात करें तो, 20 अक्टूबर को सोना पांच महीने के शिखर पर पहुंच गया था। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,976.99 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,988.10 डॉलर पर स्थिर था।
जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है।
जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
कहां तक जा सकती है सोने की कीमत
एक्सपर्ट मानते हैं कि इस दिवाली सोने की कीमतें 62,000-62,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती हैं, जबकि चांदी की कीमतें 75,000 रुपए के लेवल को छू सकती हैं।
उम्मीद यह भी है कि दिसंबर 2023 तक एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 64,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच सकती हैं और चांदी की कीमतें ₹85,000 प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती हैं।
यह भी पढ़ें
Viral Video: महिला ने बनाए Parle-G बिस्किट के पकौड़े, वायरल वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज़
Singham Again: हेलिकॉप्टर से कूदते हुए नजर आए स्टार अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
Hike in Gold Price, Gold Price, Diwali 2023,Gold Price During Diwali, महंगा हुआ सोना, सोने का भाव