भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं हाईस्कूल पूरक की परीक्षा (Supplementary examination ) 14 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की गई है। कोविड-19 संक्रमण के चलते विद्यार्थियों के लिये केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केन्द्र बनाए गए
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिये सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष हाई स्कूल पूरक परीक्षा के लिए एक लाख 37 हजार 912 परीक्षार्थियों के लिये 419 एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा के एक लाख 21 हजार 645 परीक्षार्थियों के लिये 430 एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा (Supplementary examination ) के 2 हजार 714 परीक्षार्थियों के लिये 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
डाउनलोड किये जा सकते हैं
मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी दृष्टिबाधित, मूक, बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र www.mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
प्रायोगिक पूरक परीक्षा
प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न होने के पश्चात दोपहर में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षा के संबंध में विद्यार्थी केन्द्राध्यक्षों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की समय-सारणी मंडल की वेबसाइट www.mpbsew.nic.in पर उपलब्ध है।