इंदौर। शहर में एक नशे में धुत युवतियों को girl beat up in indore ड्रामा का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सड़क पर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे में युवतियों ने लड़की की जामकर पिटाई की। घटना इंदौर के 56 दुकान मार्केट की हैं। बताया जा रहा है कि नशे में धुत तीन युवतियों ने एक युवती को जमकर पीटा। वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवतियों के बीच लड़ाई क्यों और किस बात पर हुई। फिलहाल ये तो पता नहीं चल पाया है,लेकिन हंगामे से ये साफ नजर आ रहा है कि युवतियां नशे में हैं।
तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 दुकान मार्केट का मामला
जानकारी के अनुसार घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 दुकान मार्केट की है। जहां युवतियों ने एक लड़की की जमकर पिटाई कर दी। हांलाकि अभी तक ये नहीं पता चला कि आखिर में युवतियों ने मारपीट क्यों की।