हाईटेंशन तार क्रेन से टकराया, एक मजदूर की मौत

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नोएडा, 18 जनवरी (भाषा) नोएडा में एक एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान एक क्रेन बिजली के हाईटेंशन तार से टकरा गई जिससे क्रेन में सवार एक मजदूर झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भंगेल पुलिस चौकी के पास सोमवार शाम को हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली फेस-2 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस- 2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि भंगेल गांव के पास निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का कार्य चल रहा है। भंगेल के पास सोमवार शाम को पूर्णिया बिहार निवासी दानिश निर्माण कार्य में लगे थे। तभी सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार उनकी क्रेन से टकरा गया। चौहान के मुताबिक इस घटना में दानिश की मौत हो गयी।भाषा सं.

आशीष वैभववैभव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article