Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, ढाई साल के बच्चे समेत तीन की मौत

Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, ढाई साल के बच्चे समेत तीन की मौत

सागर। प्रदेश के छतरपुर जिले के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ढाई साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मामला सागर और छतरपुर जिले के बॉर्डर का बताया जा रहा है। यहां गुरुवार को ग्राम सेमरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी।

इस बाइक पर छतरपुर के धुवारा के पास कचरा गांव निवासी किसान लोकेंद्र घोषी अपनी पत्नी बबलीबाई और अपने एक वर्षीय बेटी और ढाई साल के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। इस टक्कर में लोकेंद्र, उसकी पत्नी और ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। वहीं एक साल की बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password