Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवारों को कुचला, एक परिवार के चार लोगों की मौत

Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवारों को कुचला, एक परिवार के चार लोगों की मौत High speed truck crushes bikers, killing four family members

Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवारों को कुचला, एक परिवार के चार लोगों की मौत

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर ककरधा गांव के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसायकिल सवार दंपति और उनकी दो बेटियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। श्योपुर (ग्रामीण) के थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार रात को श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर ककरधा गांव के पास चौराहे पर हुआ। उन्होंने बताया कि बर्धा बछेरी गांव के रहने वाले बजनो आदिवासी (45) पत्नी गुड्डी बाई (40) तथा सात वर्षीय व दो वर्षीय बेटियों के साथ मोटरसायकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, तभी ककरधा चौराहे के पास गोरस गांव की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटरसायकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति और दोनों बालिकाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article