Road Accident: पिता-पुत्र के ऊपर पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, एक की मौत, एक गंभीर

Road Accident: पिता-पुत्र के ऊपर पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, एक की मौत, एक गंभीरHigh speed tractor overturned on father-son, one dead, one serious

Road Accident: पिता-पुत्र के ऊपर पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, एक की मौत, एक गंभीर

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक बाइक सवार पिता-पुत्र तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। इस हादसे में पुत्र की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिता को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। यह मामला एंहतार गांव का है। यहां रहने वाले रामलखन शर्मा अपने बेटे दिलीप शर्मा के साथ मंगलवार भिंड गांव की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान नेशनल हाइवे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। जिसकी चपटे में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना 108 को दी। मौके पर पहुंची 108 की मदद से दोनों घयलों को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल जाते वक्त ही पुत्र दिलीप शर्मा ने दम तोड़ दिया। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

ट्रैक्टर चालक फरार

जानकारी के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके आधार पर ही पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article