High Speed Internet: भारत में शुरू होगा हाई स्पीड इंटरनेट युग ! केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

High Speed Internet: भारत में शुरू होगा हाई स्पीड इंटरनेट युग ! केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपग्रह संचार देश में गुणवत्ता इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में उभर रहा है। उन्होंने इंडिया स्पेस कांग्रेस 2022 में कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में भारत के बढ़ते दबदबे के लिए उपग्रह संचार महत्वपूर्ण प्रासंगिकता रखता है। चंद्रशेखर ने कहा, 'हमारा लक्ष्य वर्ष 2025-26 तक 1.2 अरब भारतीयों को अपने उपकरण के जरिये सीधे इंटरनेट से जुड़ने की क्षमता प्रदान करना है।

उपग्रह संचार और अंतरिक्ष खंड की भूमिका इसका एक अंतर्निहित हिस्सा है।' उन्होंने कहा कि वायरलेस तकनीक की सीमाएं हो सकती हैं। उपग्रह संचार स्पष्ट रूप से भारत के सभी नागरिकों और उद्यमों को गुणवत्ता इंटरनेट देने की रुपरेखा के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में उभर रहा है। चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट और लोगों को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लक्ष्य को सुनिश्चित करने के समग्र मिशन में उपग्रह और अंतरिक्ष महत्वपूर्ण होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article