Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक परिवार के 10 लोगों की मौत

Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक परिवार के 10 लोगों की मौत , High speed car rammed into truck 10 people of a family died in the Road Accident

Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक परिवार के 10 लोगों की मौत

आणंद (अहमदाबाद)। (भाषा) गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए। तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ।

https://twitter.com/ANI/status/1405012721905459201

https://twitter.com/Arv_Ind_Chauhan/status/1405021702090739714

कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि कार से शवों को निकालने और उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है।  घटना के तुरंत बाद खबर मिलते ही 108 एम्बुलेंस और तारापुर पुलिस की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी शवों को तारापुर रेफरल हॉस्पिटल में ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article