Accident: तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Accident: तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, High speed car rammed into a parked truck three people of the same family died in Accident

Accident: तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

नोएडा। (भाषा) नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे के करीब सोनू, उसके पिता प्रताप सिंह, मां ऊषा देवी, उसके मामा संतोष कुमार और सतपाल सिंह एक कार में जनपद औरैया के बिधूना से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे।

परिवार के तीन लोगों की मौत

बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक से उनकी कार जा टकराई। इस घटना में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संतोष, उषा देवी तथा सतपाल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र सोनू तथा प्रताप की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी लोग दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर के रहने वाले हैं। भाषा सं. शोभना गोलागोलागोला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article