Hyderabad Accident: तेज रफ्तार से आती हुई कार ने मारी टक्कर, गोल-गोल घूमा ऑटो, वीडियो में देखें खतरनाक मंजर

Hyderabad Accident: तेज रफ्तार से आती हुई कार ने मारी टक्कर, गोल-गोल घूमा ऑटो, वीडियो में देखें खतरनाक मंजर, high speed car hit the auto turned round see the dangerous scene in Hyderabad Accident

Hyderabad Accident: तेज रफ्तार से आती हुई कार ने मारी टक्कर, गोल-गोल घूमा ऑटो, वीडियो में देखें खतरनाक मंजर

तेलंगाना। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। राजधानी में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। ये टक्कटर इतनी भयानक थी कि ऑटो किसी खिलौने की तरह गोल-गोल घूमता हुआ, घिसटता हुआ काफी दूर तक गया। हादसे में एक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हादसा 27 जून को साइबराबाद के इनऑर्बिट मॉल के पास बरसात के दौरान हुआ। पुलिस के मुताबिक, 27 जून तड़के सुबह 5:30 बजे सुजीत अपने दोस्त आशीष के साथ किसी पार्टी से लौट रहा था। कार सुजीत चला रहा था। दोनों ने शराब पी रखी थी और कार की रफ्तार बेहद तेज थी। इसी नशे में उन्होंने पीछे से एक ऑटो जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर गोल घूम गया।  हादसे में ऑटो में सवार उमेश की मौत हो गई। उमेश एक पब में काम करते थे और 37 साल के थे। वहीं, ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article