कमलनाथ आवास पर हो रही चुनाव वचन पत्र समी​ति की हाईलेवल बैठक

कमलनाथ आवास पर हो रही चुनाव वचन पत्र समी​ति की हाईलेवल बैठक High level meeting of election promissory committee at Kamal Nath residence vkj

कमलनाथ आवास पर हो रही चुनाव वचन पत्र समी​ति की हाईलेवल बैठक

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज 7 महीनों का वक्त बचा हुआ हैंं। मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनावों को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ आज श्यामला हिल्स स्थित अपने आवास पर विधानसभा चुनाव वचन पत्र समिति की बैठक ले रहे है। बैठक की अध्यक्षता खुद कमलनाथ कर रहे है।

publive-image

बताया जा रहा है कि बैठक सुबह 11 बजे से चल रही है। बैठक में वचनपत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कांतिलाल भूरिया, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित है। बैइक में चुनावी वचन पत्र की तैयारी को लेकिन विचार किया जा रहा है। कांग्रेस का मानना है कि चुनावी वचन पत्र में समाज के सभी वर्गो के कल्याण और उनके लिए योजनाओं का लाभ देने के लिए विचार किया जा रहा है। आप को बता दें कि 2023 में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर कांग्रेस समेत अलग अलग पार्टियां तैयारी में जूट गई है।

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-22-at-12.52.09-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article