Advertisment

High Court Warning: पुराने उत्पादों को नई तारीखों के साथ दोबारा पैक कर बाजार में बेचने पर हाई कोर्ट सख्त, FSSAI से मांगा जवाब

High Court Warning: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक “समन्वित और व्यवस्थित” तंत्र पर संज्ञान लिया है। नोटिस जारी कर इस मामले पर उनका जवाब मांगा है।

author-image
Kalpana Madhu
High Court Warning: पुराने उत्पादों को नई तारीखों के साथ दोबारा पैक कर बाजार में बेचने पर हाई कोर्ट सख्त, FSSAI से मांगा जवाब

High Court Warning: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक “समन्वित और व्यवस्थित” तंत्र पर संज्ञान लिया है। जिसमें उपयोग की समय सीमा खत्म कर चुके उत्पादों को दोबारा पैक किया जा रहा है और नई उपयोग अवधि की तारीख के साथ फिर से बाजारों में उतारा जा रहा है।

Advertisment

इस मामले में हाईकोर्ट ने खुद ही जनहित याचिका शुरु की है। इस मामले में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, FSSAI और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले पर उनका जवाब मांगा।

हाईकोर्ट ने खुद शुरू की जनहित याचिका

अदालत ने केंद्र और भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से इस मुद्दे पर जवाब देने को कहा है। उपयोग की अवधि पूरी कर चुके उत्पादों को उपयोग की नई तारीख के साथ दोबारा पैक करने के ऐसे कई मामले सामने आने के बाद उच्च न्यायालय ने स्वत: ही एक जनहित याचिका शुरू की।

FSSAI केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, FSSAI और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले पर उनका जवाब मांगा।

Advertisment

संबंधित खबर:

Oil Testing Tips : एक रुपए की स्ट्रिप बता देगी, आप असली तेल खा रहे है या नकली

दोबारा पैकेजिंग करके बेचने पर रोक लगाने का अनुरोध

अदालत ने मामले में सहायता के लिए अधिवक्ता श्वेताश्री मजूमदार को न्याय मित्र नियुक्त किया और इसे आठ फरवरी को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह द्वारा मामले को न्यायिक पक्ष पर गौर करने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को भेजे जाने के बाद स्वत: संज्ञान जनहित याचिका शुरू की गई थी।

Advertisment

न्यायमूर्ति सिंह एक प्रसिद्ध चॉकलेट निर्माता हर्षे कंपनी द्वारा दायर एक दीवानी मुकदमे की सुनवाई कर रही थीं, जिसमें कुछ जालसाजों के खिलाफ दिवाली के पर्व के दौरान उपयोग अवधि समाप्त हो चुकी चॉकलेट को दोबारा पैकेजिंग करके बेचने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था।

ये भी पढ़ें:

MP News: रेलवे ने सड़क की घटिया मरम्मत की, BMC ने भेजी 1 लाख की डिमांड शीट, कहा- फिर से होगा रेस्टोरेशन कार्य

Weather of MP: एमपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, सुबह छाया रहेगा कोहरा

Advertisment

11 Jan 2024 Rashifal: मीन राशि वाले खरीद सकते हैं नया वाहन, आप भी पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Shubh Kaal – 11 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की अमावस्या तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

Ladli Bahana Yojana: नई सरकार में घट गईं 1.50 लाख से ज्यादा लाड़ली बहनें, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

hindi news FSSAI Delhi High Court High Court Warning Old Package Products
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें