Advertisment

हाई कोर्ट को जल्द उपलब्ध कराएं दस्तावेज: कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का है मामला

हाई कोर्ट को जल्द उपलब्ध कराएं दस्तावेज: कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का है पूरा मामला ।

author-image
Kalpana Madhu
हाई कोर्ट को जल्द उपलब्ध कराएं दस्तावेज: कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का है मामला

Regularization of Daily Wage Employees: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के मामले में एडिशनल एडवोकेट जनरल ने सामान्य प्रशासन विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग के अफसरों को चिट्ठी भेजी है। इसमें लिखा है कि मामले में हाई कोर्ट को जरूरी जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराएं। फैसला खिलाफ हुआ तो उनका दफ्तर इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

Advertisment

अवमानना याचिका दायर होने के बाद सामने आया मामला

यह मामला तब सामने आया जब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ ने हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। महासंघ का दावा है कि फरवरी में हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि इन कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देते हुए नियमित किया जाए। यह आदेश 11 दिसंबर 2017 को महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोकुल राय द्वारा दायर याचिका के बाद आया था।

हाईकोर्ट ने किया सरकार से जवाब तलब

हाईकोर्ट ने हाल ही में इस अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब तलब किया है और 4 हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा है। महासंघ द्वारा इस आदेश की सर्टिफाइड कॉपी मंत्रालय में पहुंचाई गई थी, जिसमें मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया गया था।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का पूरा मामला 

हाई कोर्ट ने 11 दिसंबर 2017 को दायर याचिका के बाद आदेश दिया था कि सरकार को इन कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देते हुए नियमित करना चाहिए.

Advertisment

हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 10 साल या उससे ज़्यादा समय से सरकारी विभागों में काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाना है.

इस आदेश के तहत, अगर किसी विभाग या कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पद खाली नहीं हैं, तो उन्हें नियमितीकरण से वंचित नहीं किया जा सकता.

इस आदेश का लाभ राज्य के 50 हज़ार कर्मचारियों को मिलेगा.

नियमितीकरण के बाद, कर्मचारियों को बढ़ी हुई तनख्वाह के साथ-साथ ग्रेच्युटी, समूह बीमा, मेडिकल, टीए, डीए, सरकारी आवास, और ट्रांसफ़र का लाभ भी मिलेगा.

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर होटल तक का है बंदोबस्त

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में इतने हजार पदों पर निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें