बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 16 नक्सलियों की गिरफ्तारी, महिला माओवादी भी दबोची गईं, विस्फोटक बरामद

Bijapur Naxal Operation: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 16 नक्सलियों की गिरफ्तारी, महिला माओवादी भी दबोची गईं, विस्फोटक बरामद

Bijapur Naxal Operation

Bijapur Naxal Operation: छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला लंबे समय से नक्सलवाद (Naxalism) से प्रभावित रहा है। इस बीच पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) ने संयुक्त अभियान चलाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बासागुड़ा (Basaguda), जांगला (Jangla) और गंगालूर (Gangloor) थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिला नक्सली भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 14 मंत्रियों की नियुक्ति पर सियासत: बिलासपुर हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, जानें कोर्ट ने क्या कहा?

कई वारदातों में शामिल रहे नक्सली

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली बीजापुर और आसपास के इलाकों में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। इनमें सड़क निर्माण कार्यों में बाधा डालना, विस्फोटक लगाना और ग्रामीणों को नक्सली विचारधारा से जोड़ने जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

विस्फोटक और प्रचार सामग्री बरामद

कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री, जिलेटिन, वायर और बैटरी समेत अन्य उपकरण बरामद किए। इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सली विचारधारा फैलाने वाले पर्चे, बैनर और प्रचार-प्रसार की सामग्री भी जब्त की गई है।

पुलिस का कहना है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल ग्रामीणों को गुमराह करने और नक्सल आंदोलन से जोड़ने के लिए किया जाता था।

अदालत में पेश कर भेजा गया जेल

गिरफ्तार सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से बीजापुर जिले में नक्सलियों की गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी और ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: दिवाली-छठ पूजा पर यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे चलाएगा 4 स्पेशल ट्रेनें, दुर्ग से पटना और सुलतानपुर तक सफर होगा आसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article