Heron Mark 2 Drones: भारत का यह नया हथियार पाकिस्तान और चीन पर रखेगा नज़र, जानें इसकी खासियत

भारतीय वायु सेना में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन को शामिल किया है, जो एक ही उड़ान में पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ लगी सीमाओं पर निगरानी करेगा।

Heron Mark 2 Drones: भारत का यह नया हथियार पाकिस्तान और चीन पर रखेगा नज़र, जानें इसकी खासियत

Heron Mark 2 Drones: दुश्मन देश की सीमा के आसपास भी न आ पाए इसके लिए भारत लगातार सीमाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है इसके लिए भारतीय वायु सेना की ताकत को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।भारतीय वायु सेना में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन को शामिल किया है, जो एक ही उड़ान में पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ लगी सीमाओं पर निगरानी करेगा। यह ड्रोन भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे दुश्मन की तुरंत जानकारी हासिल कर लेगा.

36 घंटे काम करने में सक्षम

भारतीय वायु सेना मेक इन इंडिया के तहत अपने प्रोजेक्ट चीता को आगे बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों के लगभग 70 हेरॉन ड्रोन को उपग्रह संचार लिंक के साथ विकसित किया जाएगा।

हेरॉन मार्क-2 नाम के चार ड्रोन को उत्तरी क्षेत्र में एक फॉरवर्ड एयर बेस पर तैनात किया गया है। जिसमें लंबी दूरी की मिसाइलों और अन्य हथियार प्रणालियों को लगाया गया है।

हेरॉन मार्क-2 ड्रोन का संचालन करने वाले स्क्वाड्रन को 'वार्डन ऑफ द नॉर्थ' के रूप में जाना जाएगा। जो चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ लगी सीमाओं पर निगरानी करेगा।

क्या है खासियत

इस ड्रोन की खासियत ये है कि ये हर मौसम में निगरानी कर सकता है। इस एक ड्रोन से पूरे देश की एक ही जगह से निगरानी की जा सकेगी। भारतीय वायु सेना में ड्रोन के शामिल करने का सिलसिला साल 2000 से शुरू हुआ था। जो लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें:

Indore Bahubali Thali: यह “बाहुबली थाली” खाइए, नकद 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का ईनाम पाइए

Redmi 12 5G: सेल के पहले दिन ही Redmi 12 5G बना Amazon पर सबसे अधिक बिकने वाला 5G स्मार्टफोन

CG Election 2023: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके अरविंद नेताम का बड़ा ऐलान, 50 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी का 24 के लिए जोश हाई, इशारों में किया जीत का दावा

CG Election 2023: विधायक धर्मजीत सिंह कल से हो जायेंगे बीजेपी के, इस सीट से बन सकते हैं प्रत्याशी

Heron Mark 2 Drones, Drone, International Border, Indian Air Force, Pakistan Border, China Border

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article