Mission Impossible 7: फिल्म में दिखेगा अब तक का खतरनाक स्टंट, आखिर कैसे हीरो टॉम क्रूज ने किया शूट

मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) जो 12 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के खतरनाक स्टंट ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है जिसे बेहतरीन एक्टर टॉम क्रूज ने निभाया है।

Mission Impossible 7: फिल्म में दिखेगा अब तक का खतरनाक स्टंट, आखिर कैसे हीरो टॉम क्रूज ने किया शूट

Mission Impossible 7 Stunt: बॉलीवुड की फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर हॉलीवुड में भी तड़का लगाने के लिए फिल्म आ रही है जिसका नाम है मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) जो 12 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के खतरनाक स्टंट ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है जिसे बेहतरीन एक्टर टॉम क्रूज ने निभाया है।

ऐसे स्टंट को देख चौंक जाएंगे आप

आपको  बताते चलें, एक्शन पैक्ड फिल्म में कई स्टंट सामने आ चुके है तो वहीं पर  टॉम क्रूज (Tom Cruise) के इस खतरनाक स्टंट की बात कर रहे है जो उन्होंने खुद किया था। इसे फिल्माते हुए पूरे कास्ट एंड क्रू की जान बन गई है। बता दें कि, सीन में लीड हीरो टॉम क्रूज को बाइक चलाते हुए आना है और पहाड़ी की चोटी से खाई में छलांग लगा देनी है. नीचे पैराशूट खुल जाएगा और सीन कम्प्लीट। लेकिन कहना जितना सरल है निभाना उतना ही कठिन। लेकिन टॉम क्रूज ने फिर भी इसे खुद ही करने का फैसला ले लिया था और फिर शुरू हुई इसकी शूटिंग की तैयारी. एक तरफ सेट बनाने का काम चला, दूसरी तरफ टॉम क्रूज की तैयारी जारी थी।

खतरनाक स्टंट यहां 

ऐसे फाइनल हुआ स्टंट

यहां पर फिल्म के इस स्टंट में पहाड़ की चोटी पर हेलीकॉप्टर की मदद से बड़ा सा सेट तैयार किया गया था जिस पर टॉम को मोटरसाइकिल दौड़ानी थी और जंप लगानी थी, सारी तैयारी के बाद जब फाइनली इसे शूट किया गया तो उस वक्त कैमरे के सामने और सेट पर मौजूद हर शख्स का कलेजा मुंह को आ गया था, धड़कनें तेज थीं और माथा पकड़े लोग बस टेंशन से घिरे दिख रहे थे. लेकिन उतने ही कूल और शांत थे टॉम क्रूज जिन्होंने इस टास्क को इतना शानदार तरीके से किया। जिसका अच्छा नजारा फिल्म में आप देख पाएंगे।

पढ़ें ये भी- 

UCC Issues: UCC को लागू करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने दिए बयान, जानें क्या कहा

Bengal Panchayat Elections: वोटिंग के दौरान तेजी से बैलेट बॉक्स लेकर भागा युवक, यहां देखें VIDEO

Education: क्या आप शिक्षा से जुड़े है नहीं तो जान लें, ये खास बात जीवन को बना देंगी आसान

Wimbledon Tennis Tournament 2023: बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दिखाया खेल, टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश

Tomato Price Hike: पिज्जा-बर्गर की टॉपिंग से हटा टमाटर, इन बड़ी कंपनियों ने बंद किया टमाटर का उपयोग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article