Hero Splendor iSmart: मात्र 36 हजार में मिल रही हीरो की यह दमदार iSmart बाइक, 92 किमी का देगी एवरेज

Hero Splendor iSmart: मात्र 36 हजार में मिल रही हीरो की यह दमदार iSmart बाइक, 92 किमी का देगी एवरेज hero-splendor-ismart-heros-powerful-ismart-bike-which-is-available-in-just-36-thousand-will-give-an-average-of-92-km

Hero Splendor iSmart: मात्र 36 हजार में मिल रही हीरो की यह दमदार iSmart बाइक, 92 किमी का देगी एवरेज

नई दिल्ली। बाजार में शानदार एवरेज देने वाली टू व्हीलर्स वाहनों की खूब डिमांड रहती है। हाल ही में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण भी ज्यादा माइलेज देने वाले वाहनों की बिक्री हो रही है। आज हम आपके लिए बताते हैं हीरो की एक शानदार बाइक के बारे में जो न केवल माइलेज में शानदार है बल्कि लुक्स के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है। इस बाइक का नाम है हीरो आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart) । इस बाइक को मात्र 36 हजार रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस ऑफर को जानने से पहले हम इस बाइक के फीचर्स को जान लेते हैं।

ये रहेंगे फीचर्स...
हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट (Hero Splendor iSmart) बाजार लॉन्च होने के बाद से ही लोगों को खूब पसंद आई है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक के आधार पर बनाया गया है। इस इंजन में 9.15 पीएस की अधिकतम पावर और 9.89 पीएस की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा रहा है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इतना ही नहीं यह ARAI द्वारा प्रमाणित भी किया गया है।

ये रहेगा ऑफर
अब इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर की बात कर लेते हैं। दरअसल जो लोग ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते या फिर उनका बजट कम है तो उनके लिए सर्टिफाइड सेकेंड हैंड गाड़ियां सबसे अच्छा ऑप्शन है। सेकेंड हैंड वाहनों को बेचने वाली कंपनी CARS24 ने अपनी वेबसाइट की सूची में हीरो की आईस्मार्ट बाइक को लिस्टेड किया है। इस बाइक की कीमत 36 हजार रुपए रखी गई है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक का मॉडल साल 2017 का है। इस बाइक की फर्स्ट ओनरशिप है। यह बाइक अब तक 28,126 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-3C आरटीओ में दर्ज है। कंपनी इस बाइक के खरीदने पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दे रही है। इसके साथ ही 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article